Neha Kakkar Wedding में Urvashi Dholakia बनीं Driver, शादी की जबरदस्त मस्ती | Boldsky

2020-10-26 3

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh tied the knot in a Gurudwara wedding that took place on October 24 and the internet is filled with photos and videos from the celebration. And not only this, the celebs who attended the marriage are now sharing various glimpses from the event. Urvashi Dholakia sailing in the same boat shared beautiful photos along with an emotional note. Urvashi Dholakia also becomes driver of Bride Neha Kakkar and picks her from Hotel to the Venue.

टीवी की कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है कि वो दुल्हन बनी अपनी दोस्त नेहा कक्कड़ के लिए शादी के दिन ड्राइवर बनी थी। अदाकारा ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'होटल से गुरुद्वारे तक मैंने नेहु को ड्राइव कर पहुंचाया। मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं एक साथ चल रही है.. अपने बच्चे को शादी करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। आपको एक नए जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं' दुल्हन बने हुए नेहा कक्कड़ ने इस मौके पर भी जमकर कई सारे पोज दे डाले।

#NehaKakkarWedding #NehuDaViah #UrvashiDholakiaDriver